गाजीपुर : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेसर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। थाना बरेसर पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 254/2025, धारा 105/351(3) बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त जयराम राजभर को धर-दबोचा। 12 दिसंबर को थानाध्यक्ष बरेसर की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दहेन्दु अंडरपास पुलिया, बहद ग्राम दहेन्दु से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अदद आला-कत्ल डंडा भी बरामद किया है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयराम राजभर (48), पुत्र तिलकधारी राजभर निवासी ग्राम नसीराबाद, थाना बरेसर हैं।
अभियुक्त, मुकदमा संख्या 254/2025 में पहले से वांछित चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बरेसर मय फोर्स शामिल रहे।
