Ghazipur News : पुलिस का बड़ा एक्शन: टॉप-टेन हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस संग किया गिरफ्तार

गाजीपुर : अपराध, अपराधियों एवं वांछित/एनबीडब्ल्यू वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जंगीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष जंगीपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा एवं उपनिरीक्षक जमालुद्दीन मय हमराह पुलिस टीम द्वारा बीते 15 दिसंबर को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बघोल पुलिया के पास से टॉप-टेन हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त झुन्नू बिन्द(23) पुत्र बुद्धू बिन्द , निवासी ग्राम जयन्तीदासपुर नवापुरा, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर है। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

 अभियुक्त थाना जंगीपुर पर विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। 

आपराधिक इतिहास संक्षेप में: 

गिरफ्तार टापटेन हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध थाना जंगीपुर में मारपीट, चोरी, धमकी तथा आर्म्स एक्ट सहित कुल नौ संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2022 से 2025 तक के कई मामले शामिल हैं।

टापटेन हिस्ट्रीशीटर को दबोचने वाली पुलिस टीम:

टापटेन हिस्ट्रीशीटर को दबोचने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा, थाना जंगीपुर, उप निरीक्षक जमालुद्दीन, थाना जंगीपुर गाजीपुर मय फोर्स शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये