गाज़ीपुर : थाना कासिमाबाद पुलिस ने वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी दर्ज की है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 455/25 में नामजद एवं बीएनएस की धारा 64(1)/299/351(4), SC/ST एक्ट की धारा 3(1)ध, 3(2)5 तथा POCSO एक्ट की धारा 5L/6 के गंभीर अपराधों में वांछित मोहम्मद हसनैन (21) पुत्र अरमान अहमद निवासी कोईरान पट्टीगढ़, बहादुरगंज, कासिमाबाद को पुलिस ने बहादुरगंज बस स्टैंड से दबोच लिया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक सुरेश कुमार मय पुलिस टीम 12 दिसंबर को क्षेत्र में सक्रिय वांछित आरोपियों की तलाश में जुटे थे। उसी दौरान पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारशुदा आरोपी POCSO और SC/ST जैसी गंभीर धाराओं में नामजद था तथा पुलिस की निगाहों से बचने के लिए लगातार इधर–उधर छिपता फिर रहा था। कासिमाबाद पुलिस की चौकसी के चलते आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
