गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेला इस वर्ष पूरी तरह सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, लेकिन करंडा थानाध्यक्ष राजनरायन की सतर्कता और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
पूरे मेले के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से डटा रहा। एसएचओ स्वयं फोर्स के साथ लगातार मेला परिसर का भ्रमण करते रहे। उन्होंने सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को बखूबी संभाला।
एसएचओ राजनरायन ने बताया कि पुलिस टीम को लगातार गश्त और निगरानी के निर्देश दिए गए थे। मेला में माहौल खराब करने या हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त नजर रखी गई।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी थानाध्यक्ष की व्यवस्था और कार्यशैली की खुलकर सराहना की। मौनी बाबा धाम पूर्वांचल का प्रमुख आस्था स्थल है, जहां कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में चौकी, मिठाई, खिलौना, श्रृंगार, कपड़ा, चरखी, जादूगरी सहित सैकड़ों दुकानें लगती हैं।
