गाजीपुर : अंधऊ स्थित 132 केवी उपकेन्द्र पर 15, 16 एवं 17 नवंबर को सुबह नौ बजे से दो बजे तक गर्मी को देखते हुए 33 केवी मेन बस बार के कण्डक्टर रिप्लेसमेंट एवं सीटी जंक्शन बाक्स बदलने का कार्य किया जाना है
यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन ई. सुरेन्द्र कुमार सिंह देते हुए बताया कि इस कार्य से उपकेन्द्र का सुदृढ़ीकरण होगा। इसके चलते 132 केवी उपकेन्द्र अन्धऊ से निर्गत फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित होगी पहले दिन शनिवार को सुबह नौ बजे से दो बजे तक 33 केवी पारा, 33 केवी हंसराजपुर एवं 33 केवी अन्धऊ उपकेन्द्र पर स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर प्रथम।
दुसरे दिन रविवार को इसी समय 33 केवी जखनियां (बिरनों) एवं 33 केवी तलवल तथा तीसरे दिन सोमवार को 33 केवी महराजगंज, 33 केवी मरदह पम्प कैनाल,33 केवी जखनियां तहसील,33 केवी कोर्ट,33 केवी जंगीपुर एवं 33 केवी उपकेन्द्र अन्धऊ पर स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर द्वितीय बंद रहेगा। ग्रामीण फीडरो की विद्युत आपूर्ति को कम्पनसेट किया जायेगा|
