गाज़ीपुर : 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित यातायात माह का समापन जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया। समापन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नुक्कड़ नाटक, जिसमें यमराज के वेश में पहुंचे कलाकार ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे राहगीरों को रोककर उन्हें जीवन सुरक्षा का संदेश दिया। नाटक के दौरान यमराज बने कलाकार ने सड़क पर बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों से सवाल किया.....
"क्या आपको अपनी जिंदगी प्यारी है?"
ज्यादातर लोग जवाब नहीं दे सके, लेकिन सभी ने आगे से हेलमेट पहनने का वादा किया। यह दृश्य लोगों के लिए अत्यंत प्रेरक रहा और कार्यक्रम का संदेश प्रभावी ढंग से सामने आया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पूरे माह में जनपद में कुल 15 नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से हजारों नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अलावा, यातायात माह के दौरान जिले के 25–30 विद्यालयों में जाकर लगभग 10,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात की जानकारी दी गई।
पूरे अभियान के दौरान कुल 16,000 चालान भी किए गए, जिससे नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा सके।
यातायात विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
