Ghazipur News : बेडशीट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

 


गाजीपुर : कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेताबपुर गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक पीपल के पेड़ से 35 वर्षीय युवक का शव बेडशीट के सहारे लटकता मिला। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए।

ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान खेताबपुर निवासी बृजेश चौहान पुत्र रामविलास चौहान के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बृजेश पिछले कुछ वर्षों से घर पर ही रहते थे और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका इलाज भी चल रहा था।

मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम, मां लीलावती, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये