Ghazipur News : ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत शिनाख्त में जुटी पुलिस

 


गाजीपुर : जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार सवारी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था तभी बलिया से वाराणसी सिटी जा रही सवारी ट्रेन अचानक वहां पहुंची और युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिशें शुरू कीं। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 24 वर्ष प्रतीत हो रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, आसपास के थानों को भी पहचान में सहयोग के लिए सूचित किया गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये