Ghazipur News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती बनी मुसीबत: युवती को वीडियो वायरल करने की मिली धमकी FIR दर्ज

 


गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासिनी एक युवती ने शहर कोतवाली में एक युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। युवती का कहना है कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई, लेकिन जब युवती को पता चला कि युवक का चरित्र ठीक नहीं है, तो उसने उससे बात करना बंद कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक अपने मोबाइल नंबर से युवती को लगातार फोन कर धमकी देने लगा कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसका वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता के अनुसार युवक उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देता है। युवती ने बताया कि नंबर ब्लॉक करने के बाद भी आरोपी अलग-अलग नंबरों से उसे और उसके पिता को कॉल कर डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है।

युवती ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, फिलहाल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये