गाजीपुर : करंडा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। अब उन्हें मीडिया सेल में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं, लापरवाही और विवादित मामलों के चलते एसपी डॉ. ईरज राजा ने उन्हें स्थानांतरण सूची में शामिल किया है। अब सुहवल थानाध्यक्ष राजनारायण करंडा थाना की कमान संभालेंगे।
केस-1: पूर्वांचल के चर्चित हत्याकांड
पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के चश्मदीद गवाह अमितेश मिश्रा पर हुई फायरिंग के मामले में एसओ पर गंभीर आरोप लगे थे। आरोप था कि सूचना देने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया और लगभग एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे।
केस-2: थाना क्षेत्र के बयेपुर निवासी अंगद यादव के घर हौसला बुलंद चोरों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए थे। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
केस-3: थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर कोटियां गांव में एक फौजी परिवार के घर चोरों ने जेवरात उड़ा लिए थे। घटना का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
केस-4: थाना क्षेत्र के चकिया गांव में गडा़सा और लाठी-डंडों से मारपीट की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे। सूत्र बताते हैं कि कार्रवाई के बजाय उल्टे ही पुलिस पीड़ित पक्ष के एक सदस्य को गाड़ी में बैठाने लगे, वहां वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल पुलिस ने छीन लिया, जो अब तक वापस नहीं किया गया। बीएनएस की धारा 110 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज तो किया गया लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई।
केस-5: सूत्र बताते हैं कि थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव में हुए विवाद को लेकर एकपक्षीय कार्रवाई करने को लेकर यह कार्रवाई माना जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि लगातार शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद एसपी ने करंडा थानाध्यक्ष को स्थानांतरण लिस्ट में शामिल कर दिया। अब देखना यह है कि नए थानाध्यक्ष राजनारायण क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर कितना नियंत्रण स्थापित कर पाते हैं।
