Ghazipur News : ननिहाल आया मासूम गंगा की लहरों में समाया, गांव में मातम

 


गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के सेनापुर गांव में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब महज़ 12 साल का अंकित चौधरी गंगा में स्नान करते समय लहरों की गोद में समा गया। ननिहाल आया मासूम चंद पलों में जिंदगी और मौत के बीच जूझते-झूझते हमेशा के लिए खो गया।

थाना क्षेत्र के परमेठ गांव निवासी रामलखन चौधरी का इकलौता बेटा अंकित अपनी नानी नरमी के घर सेनापुर आया था। मंगलवार दोपहर मासूम अपने दोस्तों संग गंगा घाट पर स्नान करने गया। खेलते-खेलते वह अचानक गहरे पानी में चला गया। मासूम को डूबते देख घाट पर मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे, लेकिन जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता, अंकित लहरों के हवाले हो चुका था।

घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। करंडा पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नदी में तलाश शुरू कराई, लेकिन सामाचार लिखें जाने तक अंकित का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बेटे की डूबने की खबर सुनते ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव का माहौल गमगीन हो गया है और हर आंख नम है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये