गाजीपुर : जनपद में साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है फिर भी साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसी ही घटना राजकुमार राजभर पुत्र तेजू राजभर ग्राम उरहा, जगदीशपुर थाना कासिमाबद के साथ हुआ। पीड़ित के द्वारा साइबर सेल व थाना पर यूपीआई से 5 लाख रूपये फ्रॉड कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमें पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी साइबर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के साइबर सेल प्रभारी शिवाकांत मिश्रा/मय टीम व थाना कासिमाबाद के सयुक्त योगदान से पीड़ित के 5 लाख रूपये (5,00,000) रूपये वापस मिले।
रुपये मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस मामले को देखते हुए जनपद के साइबर सेल प्रभारी शिवकांत मिश्रा ने एक बार फिर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में ओटीपी शेयर नहीं करे, अंजान लिंक, एप और बेबसाइट को नहीं खोलें।
