गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म 'का 'मामला सामने आया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय के अनुसार, पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पिता की शिकायत के मुताबिक उनके गांव का 'एक युवक उनकी नाबालिंग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने लडकी के साथ दुष्कर्म किया। घटना 'का पता तब चला जब पीड़िता रोती हुई घर पहंची। मां ने जब बेटी से पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद 'माता-पिता तुरंत बेटी को लेकर बरेसर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की शिकायत पर 'मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैे और मामले की जांच की जा रही है।
