गाजीपुर : मंगलवार की रात रामपुर बंतरा बाईपास पर एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर पर चढ़कर पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लखमीपुर बरहपुर निवासी 28 वर्षीय विवेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी अशोक यादव (30) गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक किसी कार्य से पहाड़पुर गए थे और रात करीब नौ बजे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सीधे पोल से टकरा गई। हादसे में विवेक यादव के सिर पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल अशोक को आनन-फानन में गाजीपुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक विवेक यादव की एक साल की मासूम बेटी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि विवेक परिवार की जिम्मेदारी का सहारा था, उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार टूट गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
