Ghazipur News : किसान के ऊपर प्राणघातक हमला, एक नामजद, दो अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

 


गाजीपुर : बाराचवर बरेसर थाना क्षेत्र के दहेन्दू गांव निवासी सियाराम सिंह बरेसर बाजार से अपनी बाईक पर यूरिया खाद लेकर शनिवार की दोपहर मे अपने घर आ रहे थे की रमायन सिंह के खेत के पास खास बरेसर गांव के समीप चार लोग गमछे से अपना मुह बाधे हुए खड़े थे बीच रास्ते मे हाथ देकर रूकवाये तथा हाकी ड़डा से मार पीटकर उनको घायल कर दिये तथा उनकी बाईक को भी छति ग्रस्त कर दिये।

सियाराम सिंह के सोर मचाने पर अगल बगल के लोग मौके पर पहुचे तब तक हमलावर फरार हो गये।उसी मे एक हमलावर का गमछा से ढ़का मुह खुल गया।सियाराम सिंह उसको पहचान गये।सियाराम सिंह गले मे सोने की चैन पहने हुए थे वह कही गिर गया।लोगो ने इसकी सुचना डायल 112 को दी डायल 112 मौके पर पहुचकर मौका मुआयना की।पीड़ित सियाराम सिंह अपने परिजनो के साथ बरेसर थाने पर पहुचकर एक नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दिये है।

बरेसर पुलिस ने घायल सियाराम सिंह को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा ईलाज एवं मेडिकल परीक्षण के लिए ले गयी ।वहा पर चिकित्सको ने दवा ईलाज किया तथा गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला हास्पीटल के लिए रेफर कर दिया।इस सम्बंध मे प्रभारी एस ओ रूस्तम अली खांन से पुछने पर उन्होने बताया की दहेन्दू गांव निवासी सियाराम सिंह ने एक नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।जांच जारी है हमलावरो की जल्द गिरफ्तारी होगी दबिस जारी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये