गाजीपुर : त्योहार के मौके पर महिलाओं की आस्था को निशाना बनाने आई महिला चोरों की चाल को पुलिस ने नाकाम कर दिया। कोतवाली पुलिस ने ददरी घाट पर जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र उड़ाने वाली तीन शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई :
बीते 18 सितम्बर को चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश दी गई और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से एक पीली धातु की चेन और एक पीली धातु का मंगलसूत्र बरामद हुआ। यह वही जेवर हैं जो 14 सितम्बर को ददरी घाट पर जिउतिया व्रत के दौरान चोरी हुए थे।
गिरफ्तार महिला चोर :
सीमा देवी (39) पत्नी चन्दन, निवासी ताजपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ, विमला (45) पत्नी अजय, निवासी चकिया, थाना रानीपुर, जनपद मऊ , आंचल (20) पुत्री संजय, निवासी रजवापुर माफी, थाना पवई, जनपद आज़मगढ़ है।
कानूनी कार्यवाही :
इनके खिलाफ थाना कोतवाली में दर्ज मु0अ0सं0 712/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से त्योहारों पर भीड़ का फायदा उठाने वाले अपराधियों को सख्त संदेश मिला है।
