गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के दौरान बरेसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बरेसर पुलिस ने 3 सितंबर 2025 को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद और कृष्ण कुमार पाण्डेय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देहन्दू अंडरपास के पास से अभियुक्त अनिल बनवासी को पकड़ा। अभियुक्त के पास से चोरी के तीन पीतल के घंटे और 16,600 रुपए नकद बरामद हुए हैं। यह मामला थाना बरेसर में दर्ज दो अलग-अलग मुकदमों से जुड़ा है।
पहला मुकदमा संख्या 125/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस और दूसरा मुकदमा संख्या 1 39|25 धारा 305(a), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
