Ghazipur News : मरहूम मुख़्तार अंसारी गैंग पर बड़ा वार : पुलिस ने सहयोगी रेयाज़ की 24 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क की

 


गाजीपुर : संगठित अपराध से अर्जित संपत्तियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, गाजीपुर पुलिस ने IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मृत मुख़्तार अंसारी के करीबी रेयाज़ अहमद अंसारी की करीब 24 करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी ज़मीन कुर्क कर जब्त कर ली।

यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। कुर्क की गई ज़मीनें गाजीपुर और मऊ जिले में यासमीन जमाल (पत्नी परवेज जमाल) व उसके पिता ऐनुलहक के नाम से खरीदी गई थीं।

गंभीर आपराधिक इतिहास

रेयाज़ अहमद अंसारी पर हत्या के प्रयास, जालसाज़ी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट और SC-ST एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसका सहयोगी फरार अपराधी परवेज जमाल भी कई मामलों में वांछित है।

कुर्की में शामिल टीम-

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, तहसीलदार कासिमाबाद तथा थाना प्रभारी कासिमाबाद मय पुलिस बल मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये