Ghazipur News : बाराचवर समेत कई गांवों में पशु संक्रमित, दूध उत्पादन घटा


'गाजीपुर के बाराचवर क्षेत्र और आसपास के गांवों में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पालतू ने और छुट्टा, दोनों तरह के पशु इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

यह एक त्वचा संबंधी बीमारी है, जिसमें पशुओं को बुखार आता है और 'त्वचा पर गांठें निकल आती हैं। पॉक्स वायरस के कारण संक्रमित पशुओं में दूध का उत्पादन कम हो जाता है। बाराचवर, मुहम्मदपुर, खारा और माटां में पशुओं के संक्रमित होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

संक्रमित पशुओं को मास्टिटिस की समस्या भी हो गईं है। उनकी नाक और आंखों से पानी बह रहा है। बाराचवर के पशुचिकित्साधिकारी विनय कुमार पांडेय के अनुसार, इस बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को गंदा पानी और चारा नहीं देना चाहिए। नीम की पत्तियों का सेवन कराना फायदेमंद है।

क्षेत्र में लंपी वायरस का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। पशु चिकित्सा विभाग को उम्मीद है कि टीकाकरण से जल्द ही इस बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये