गाज़ीपुर : नन्दगंज NH-31 बस स्टैंड बाईपास पर आज आरना चाय सभा नाश्ता-पानी का भव्य शुभारंभ हुआ। स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मौजूदगी में पूजा पाठ कराने के पश्चात फीता काटकर इस प्रतिष्ठान की शुरुआत की गई।
आरना चाय सभा के प्रोप्राइटर राहुल यादव ने बताया कि यहाँ ग्राहकों को स्वच्छता, स्वाद और सेवा का बेहतरीन मेल मिलेगा। चाय के साथ-साथ यहाँ नाश्ता-पानी की भी उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है, ताकि सफर में रुकने वाले यात्रियों को ताज़गी और आराम का अनुभव हो सके।
स्थानीय लोगों ने कहा कि नन्दगंज बाईपास पर इस तरह के आधुनिक चाय-नाश्ते के केंद्र की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब यात्रियों और क्षेत्रवासियों को एक नई पहचान के साथ बेहतर सेवा मिलेगी।
