Ghazipur News : बेकाबू स्कॉर्पियो की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

 


गाजीपुर : नंदगंज थाना क्षेत्र नैसारा गांव के पास शहीद रंजन स्कूल के सामने गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने वीरू यादव(35) पुत्र रामा यादव को जोरदार टक्कर मार दी।

 टक्कर इतनी तीव्र थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक नैसारा गांव निवासी वीरू किसी घरेलू कार्य से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। 

हादसे के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। मृतक अपनी दो साल की बेटी और पत्नी को छोड़कर चला गया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये