मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय नगर क्षेत्र के आदिलाबाद नया बाजार (निकट शहीद डिग्री कॉलेज) स्थित यूनूस मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ने एक बार फिर अपनी चिकित्सा सेवाओं का बेहतर उदाहरण पेश किया। देर रात अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक बुजुर्ग मरीज को परिजनों द्वारा यहां लाया गया।
परिजनों ने बताया कि मरीज की हालत बिगड़ने पर जब पास के एक डॉक्टर से संपर्क किया गया तो उसने स्थिति गंभीर बताते हुए बड़े अस्पताल जाने की सलाह दी। ऐसे में परिजन यूनूस मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां 24×7 इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होने के चलते तुरंत मरीज को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। चिकित्सकों की तत्परता से मरीज की स्थिति कुछ ही समय में नियंत्रित कर ली गई। इसके बाद डॉक्टरों ने बड़े अस्पताल में आगे इलाज कराने की सलाह दी।
हॉस्पिटल के संस्थापक मोहम्मद फरहान यूनूस ने बताया कि यूनूस मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के साथ-साथ आधुनिक एनआईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में जनरल वार्ड, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड और प्राइवेट वार्ड की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों को उनकी सुविधा अनुसार बेहतर इलाज मिल सके।
यहां मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद है, जिनमें स्त्री रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला रोग, न्यूरो स्पेशलिस्ट समेत कई विशेषज्ञ सेवाएं दी जा रही हैं। वहीं, अत्याधुनिक इमरजेंसी क्रिटिकल केयर यूनिट भी 24 घंटे क्रियाशील है। अस्पताल में आधुनिक जांच सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
मरीज के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का होना बड़ी राहत है। समय पर इलाज मिल जाने से कई बार गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है।