Ghazipur news : गुरूजी और उनके छात्रों पर जानलेवा हमला, क्षेत्र में दहशत

 


गाजीपुर : रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के चकेरी गांव में एक अध्यापक और उसके छात्रों पर हौसला बुलंद मनबढ़ो ने जानलेवा हमला कर दिया इतना ही नहीं स्विफ्ट गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज ट्रामा सेंटर चल रहा है। वारदात बीती रात ग्यारह बजे की आस पास बताई जा रही है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक तीस वर्षीय नीरज पाण्डेय पेशे से एक अध्यापक है अभी हाल ही में नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। अपनी चार छात्रों के साथ स्विफ्ट कार से शादी समारोह से लौट रहे थे। नीरज के दो छात्र मोटरसाइकिल से कर के आगे चल रहे थे, तभी चकरी गांड में दो हमलावरों ने उन्हें रोका और चाबी छिनने का प्रयास किया। बाकी दो हमलावर वहीं खड़े होकर स्विफ्ट कार को रोकने की कोशिश करने लगे।

नीरज ने अपनी और छात्रों के सुरक्षा के लिए गाड़ी की चाबी निकाल कर भागने का प्रयास किया। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी लेकिन हमलावरों ने नीरज के सिर पर ताबड़तोड़ हमले किए। जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गए। फिलहाल नीरज का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये