गाजीपुर : गहमर में बुधवार की रात हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सख्त कार्रवाई की है। सैदपुर कोतवाल शैलेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है।
लापरवाही पर गिरी गाज:
बताया जा रहा है कि जिस समय विवाद के दौरान मारपीट की गंभीर घटना हुई थी, उस समय गहमर प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा ही तैनात थे। आरोप है कि उन्होंने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते मामला बढ़ा और ट्रिपल मर्डर जैसी वारदात हो गई।
नए थाना प्रभारियों की तैनाती:
कार्रवाई के बाद मुहम्मदाबाद कोतवाल प्रमोद सिंह को गहमर कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, विवेचना सेल में तैनात वीरेंद्र प्रताप को सैदपुर कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीआईजी के निरीक्षण के बाद कार्रवाई:
ज्ञातव्य है कि घटना स्थल का निरीक्षण डीआईजी वाराणसी वैभव कृष्ण ने किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक को तत्कालीन एसओ गहमर और वर्तमान गहमर एसओ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
